क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: नाबालिग से दुष्कर्म…27 साल कारावास…गर्भपात करने वाले झोला छाप डॉक्टर को 18 साल की सजा…

कोंडागांव। विवाह का प्रलोभन देकर नाबालिग से अनाचार करने वाले 33 वर्षीय युवक रामसिंह सलाम को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दो अलग-अलग धाराओं में कुल 20 और 7 वर्ष की सजा सुनाई है, साथ ही 10500 रुपए का जुर्माना भी किया है।



कोर्ट ने नाबालिग का गर्भपात करने वाले झोला छाप डॉक्टर विजन मंडल को 3, 10 और 5 साल की सजा सुनाई है। झोला छाप डॉक्टर पर कुल 60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। साक्ष्य मिटाने के आरोप में मानकुमारी यादव को 5 साल के कारावास और 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा दी गई है।
WP-GROUP

अपर लोक अभियोजक नरेश नाइक ने बताया किकोशलनार की एक नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर नारायणपुर के शांतिनगर निवासी रामसिंह सलाम ने कई बार अनाचार किया। गर्भवती होने पर रामसिंह नाबालिग को भानुप्रतापपुर ले गया इसके बाद कोरर में प्राइवेट क्लीनिक में उसका गर्भपात करा दिया।

यह भी देखें : 

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामला: सभी नेताओं ने कहा ऐतिहासिक फैसला…धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील…जाने किसने दिया क्या बयान…

Back to top button