ट्रेंडिंगवायरल

पुरुष बनकर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करती थी महिला… ‘SEX टॉयज’ का करती थी इस्तेमाल…पुलिस ने मारा छापा तो बैग में मिले ऐसे सामान…

आंध्र प्रदेश में पत्नी पर यौन शोषण के आरोप को लेकर पुलिस पूछताछ के दौरान एक शख्स ने तीन मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी। मृतक की पत्नी पर सेक्स टॉय का इस्तेमाल करके नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का आरोप था। पुलिस इसी सिलसिले में उससे पूछताछ कर रही थी, तभी वह तीन मंजिला इमारत से नीचे कूद गया।

जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय लडक़ी ने प्रकासम जिले के एसपी कार्यालय में शिकायत की कि कृष्ण किशोर रेड्डी नाम के एक शख्स ने उसका यौन शोषण किया है। इसके बाद एसपी सिद्धार्थ कौशल ने मामले की जांच के आदेश दिए।



पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी कृष्ण किशोर वास्तव में पुरुष नहीं, एक महिला है। उसने अपने बाल छोटे करा लिए थे और पुरुष का वेश बनाकर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करती थी।

इसके बाद पुलिस ने मामले के मद्देनजर ओंगोले के एक घर में छापा मारा। यहां पुलिस की टीम ने सेक्स टॉयज से भरा एक बड़ा बैग बरामद किया। इस दौरान आरोपी महिला के पति से पुलिस शुक्रवार को पूछताछ कर ही रही थी कि वह सीढिय़ों से भागते हुए तीसरे मंजिल पर पहुंच गया और छलांग लगा दी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक आरोपी महिला का तीसरा पति था।
WP-GROUP

ओंगोले के डीएसपी बी रवि चंद्रा ने बताया कि आरोपी महिला नाबालिग लड़कियों से दोस्ती करती थी। इसके बाद लालच देकर या फिर जबरन उन्हें अंतरंग संबंध बनाने को मजबूर करती थी।

यह भी देखें : 

VIDEO: अयोध्या फैसला: कांग्रेस ने किया स्वागत…धान खरीदी को लेकर 13 को दिल्ली कूच किया स्थगित…

Back to top button
close