Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रमन सिंह का भूपेश बघेल पर पलटवार…कहा…मुख्यमंत्री जी अभी से उत्तेजित हो गए…अभी तो ठंडे दिमाग से रहने का अवसर और मुद्दा है…याद है ना 2 साल का बोनस भी देना है…

रायपुर। पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने ट्वीट पर भड़के सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जी अभी ठंडे दिमाग से रहने का अवसर है और मुद्दा भी है। धान खरीदी को लेकर जो वादा किया था उसको पूरा करने का अवसर आया है। इतनी जल्दी किसी बातों में उत्तेजित होने की जरूरत नहीं है।



भाजपा कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक से पहले डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मूल विषय यह है कि जो आपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के किसानों को कहा कि हम पूरे 5 साल 2500 रुपए में धान खरीदेंगे। एक वादा जो उनके दिमाग से उतर गया है बोनस का। 
WP-GROUP

आम जनता और किसानों को 2 साल का बोनस देने की बात कही थी, उनके मेमोरी से विलुप्त होते जा रही है। किसानों की याददाश्त से भी उसे दूर करना चाहते हैं। 2 साल का बोनस देना है उसकी व्यवस्था करो।

यह भी देखें : 

रमन सिंह के Tweet पर भड़के CM भूपेश बघेल…कहा…कौन हैं वो…क्या…

Back to top button
close