Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रमन सिंह के Tweet पर भड़के CM भूपेश बघेल…कहा…कौन हैं वो…क्या…

रायपुर। रमन के ट्वीट को लेकर सीएम भूपेश बघेल आज अचानक भड़क गए। तख्त लहजे में सीएम ने कहा कि .क्या हैं वो…क्या रमन सिंह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं…क्या सदन में विपक्ष के नेता हैं…की सांसद है। क्या वो संसदीय दल के सचेतक हैं…क्या हैं वो। उसके पार्टी वाले ही उसको नहीं पूछ रहे हैं।



बीजेपी संगठन में गुटबाजी को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी में तो जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है। जो अनुशासन की बात करते थे, चाल चरित्र चेहरे की बात करते थे, उनके चेहरे और चाल चरित्र सभी उजागर हो रहे हैं।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

रायपुर: भाजपा की आज दो महत्वपूर्ण बैठक…प्रदेश पदाधिकारियों व नगरीय निकाय के प्रभारी होंगे शामिल…

Back to top button
close