
मेट्रो में एक कपल का लिप लॉक करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि कपल भीड़ के बीच मेट्रो की सीट पर बैठकर किस कर रहा है। इस बीच सामने बैठा पैसेंजर उनका वीडियो बना लेता है।
फिलहाल ये वीडियो कहां है, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ये व्हाट्स ऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर यह वीडियो जमकर वायरल हो गया है। वहीं कुछ सोशल साइट पर यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कोई कपल मेट्रो में किस करता हुआ देखा गया हो. अब तक देश भर की कई मेट्रो में इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. कुछ समय पहले ही दिल्ली मेट्रो में एक कपल का वीडियो वायरल वायरल हुआ है.
वीडियो में भीड़ के बीच एक कपल लिप लॉक करते हुए दिखा था. हालांकि, उस वक्त भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। वहीं, हैदराबाद में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. हैदराबाद मेट्रो की लिफ्ट में एक कपल अश्लील हरकतें करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था।
इसके अलावा इसी साल जुलाई 2019 में एक कपल की दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर रिकॉर्ड सीसीटीवी फुटेज पोर्न वेबसाइट पर डाल दी गई थी।
इसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अनजान कपल के खिलाफ आजादपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया दिल्ली मेट्रो यह अपील कर चुका है कि वे मेट्रो के अंदर इस तरह की कोई आपत्तिजनक गतिविधियां न करें।
यह भी देखें :