Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: लगातार 3 घंटे चली पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…सुरक्षाकर्मियों को भारी पड़ता देख भाग निकला नक्सल कमांडर चंद्रन्ना…

दंतेवाड़ा। जिले में दुसरे दिन भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच संघर्ष हुआ। इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर चंद्रन्ना बाल-बाल बचा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी को अपने उपर हावी होता देख जंगल के रास्ते भाग निकला है।बताया जाता है कि यह मुठभेड़ तीन घंटे चला है। यह मुठभेड़ झिरका के जंगलों में हुई है।



बताया जा रहा है कि डीआरजी और एसटीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। तभी नक्सलियों की कंपनी नंबर 2 ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया। इस नक्सल कमांडर चंद्रन्ना भी वहां मौजूद था।लेकिन, सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख जान बचा कर वहां से भाग निकला।
WP-GROUP

नक्सल कमांडर चंद्रन्ना के उपर 10 लाख से भी उपर का इनाम है। वह अगर आज इस मुठभेड़ में ढ़ेर हो जाता तो सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगती। सुरक्षाबलों की टीम ने मौके से भारी मात्रा में नक्सली समग्री बरामद किए हैं। इसमें नक्सली साहित्य अधिक संख्या में पिट्ठू शामिल हैं।

यह भी देखें : 

DKS लोन घोटाले की तारीख बढ़ी…अब 24 दिसंबर को होगी सुनवाई…

Back to top button
close