Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
DKS लोन घोटाले की तारीख बढ़ी…अब 24 दिसंबर को होगी सुनवाई…

रायपुर। दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लोन घोटाले की सुनवाई बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज आलोक तिर्की की अदालत में होनी थी। सुनवाई के लिए पंजाब नेशनल बैंक के जीएम राजीव खेड़ा और डीजीएम सुनील अग्रवाल उपस्थित हुए लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के दामाद डॉ.पुनीत गुप्ता नहीं पहुंचे थे।
आरोपी की ओर से उनके वकील ने अदालत में तारीख बढ़ाने के लिए आवेदन लगाया। मजिस्ट्रेट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए अब अगली सुनवाई के लिए 24 दिसंबर की तारीख तय की है।
गौरतलब है कि तीनों आरोपियों को बिलासपुर उच्च न्यायालय ने जमानत दी है और आरोपियों ने एक-एक लाख रुपए का मुचलका जमा किया है। अब 24 दिसंबर को बहस होगी।
यह भी देखें :