छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

उद्योग नीति के कार्यक्रम में मंत्री कवासी लखमा ने कहा…मुख्यमंत्री आधी रात को कहीं पर भी दस्तख्त करने बोलेगा तो कर देंगे…दिन को रात बोलेगा तो हम रात बोलेगा…

रायपुर। वीआईपी रोड़ स्थित होटल में आज उद्योगपतियों ने बैठक आयोजित की । जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री कवासील लखमा शामिल हुए। इस दौरान उद्योग नीति के कार्यक्रम में मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया हैं।





WP-GROUP

जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री हमको आधी रात को कहीं पर भी दस्तख्त करने बोलेगा तो कर देंगे। क्योंकि हम मुख्यमंत्री के मंत्री है दिन को रात बोलेगा तो हम लोग रात बोलेंगे।

यह भी देखें : 

 प्रधानमंत्री ने वीडियों कांन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछा राज्य का हाल…मुख्य सचिव ने कांकेर, कोण्डागांव और सुकमा जैसे आंकाक्षी जिलों की प्रगति पर दी जानकारी…

Back to top button
close