
महोबा। मोबाइल गेमिंग का नशा किस तहर किशोरों के सिर पर चढ़ा है इसका ताजा उदाहरण बुंदेलखंड में हुई एक घटना में दिखता है। यहां पर पबजी को खेलने का शौक एक युवक की जान पर भारी पड़ गया।
इस शौक के चलते युवक ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। बात सिर्फ इतनी थी कि उसे पबजी खेलने के लिए नया मोबाइल चाहिए था जिसके लिए सकी मां ने उसे पैसे नहीं दिए थे।
11वीं का है छात्र
जानकारी के अनुसार महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पर जिंदगी और मौत के बीच खड़ा 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले युवा छात्र पबजी खेलने का शौकी है। छात्र की मां ने बताया कि बेटे ने गेम खेलने के लिए नए मोबाइल की मांग की थी लेकिन मां ने उसे मना कर दिया जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
दो मोबाइल पहले से, तीसरे की मांग
छात्र की मां ने बताया कि उसके पास दो मोबाइल पहले से हैं और वह तीसरे मोबाइल की मांग कर रहा था। जिसके बाद उसे मोबाइल खरीदने के लिए मना कर दिया गया। इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ और फिर उसने अपने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। वार्ड में भर्ती कराया गया है।
यह भी देखें :
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 2568 ब्रांच पर लगाया ताला…जानें क्या है वजह?