ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

‘आधार’ के बाद अब अनिवार्य हुआ ‘पैन कार्ड’…अगर नहीं आपके पास तो रूक जाएंगे आपके ये जरूरी काम…

आधार कार्ड के बाद नए नियमों के मुताबिक पैन कार्ड को बहुत सी सेवाओं के लाभ लेने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। बैंक में अकाउंट खोलने से लेकर विदेश यात्रा के लिए टिकट बुक करने तक इसकी जरूरत पडऩे लगी है।



पैन कार्ड या पर्मानेंट अकाउंट नंबर एक जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है. टैक्स चोरी और काले धन पर नजऱ रखने के लिए सरकार ने इसे बहुत सारी सेवाओं में अनिवार्य कर दिया है।

फाइनेंशियल लेनदेन से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने, विदेश जाने टिकट बुकिंग के लिए भी अब पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। बैंक खातों से जुड़े काम, इनकम टैक्स भरने के लिए भी पैन नंबर की जरूरत पड़ती है।
WP-GROUP

तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो जरूरी काम जहां आपको पड़ेगी पैन कार्ड की जरूरत…
1. बैंक में अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही अगर आप फिक्स डिपॉजिट करवाना चाहते हैं तब भी आपको पैन कार्ड देना होगा। नए नियमों के मुताबिक बिना पैन कार्ड के ये दोनों ही काम अब मुश्किल हो गए हैं।
2. किसी भी बैंक में अब 50 हजार रुपये या उससे अधिक पैसा जमा कराने के लिए भी पैन कार्ड देना होगा. डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
3. 50,000 से अधिक मूल्य के म्यूचुअल फंड, डिबेंचर, बॉन्ड खरीदने के लिए पैन कार्ड देना होगा. डीमैट अकाउंट खोलने के लिए भी पैन जरूरी है।
4. हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपनी गाड़ी हो. लेकिन अब उस सपने को पूरा करने के लिए भी पैन कार्ड जरूरी है।




5. अगर आप गाड़ी खरीद रहे हैं या बेच रहे हैं तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
6. अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो रूक जाइए. बिना पैन कार्ड के आप पापर्टी नहीं खरीद पाएंगे।
7. अगर आप विदेश जाने का मन बना रहे हैं और उसके लिए हवाई टिकट बुक करने जा रहे हैं तो भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
8. अगर आप शेयर मार्केट में इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी. एक निश्चित अमाउंट से ज्यादा राशि के स्टॉक खरीदने के लिए शायद आपको पैन कार्ड के बिना दिक्कत हो सकती है।
9. होटल या रेस्तरां में 50,000 से अधिक पेमेंट के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

यह भी देखें : 

VIDEO: पत्नी के होते हुए महिला सहकर्मी के साथ फिल्म देखने की जुर्रत बिल्कुल ना करें…वरना होगी ऐसी कुटाई कि…

Back to top button
close