ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर बड़ा खुलासा…SBI ने ग्राहकों को किया सावधान…साइबर हैकर्स लोगों को बना रहा है अपना शिकार…

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है। एसबीआई ने ग्राहकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एसबीआई ने ट्वीट के जरिए लोगों को अगाह किया है कि साइबर हैकर्स द्वारा एक मैसेज भेजा जा रहा है।
इस मैसेज में एक क्लिक भेजा जा रहा है जिसमें उन्हें टैैैक्स रिफंड के बारे में रिक्वेस्ट डालने की बात कही जा रही है ऐसा करने से खाते से रुपए काट लिया जा रहा है। एसबीआई ने ऐसे मैसेज को इग्नोर कर किसी भी तरह की जानकारी नहीं देने की बात कही है।
एसबीआई ने अपने ट्वीट में लिखा, क्या आपको भी इनकम टैक्स? डिपार्टमेंट के नाम पर रिफंड के लिए फॉर्मल रिक्वेस्ट डालने का मैसेज आ रहा है? यह मैसेज आपको धोखा देने के उद्देश्य से भेजा गया है. आप सुनिश्चित कर लें कि इस तरह के मैसेज को इग्नोर करें और तुरंत इस मैसेज को रिपोर्ट करें।
बता दें कि देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। साइबर हैकर्स नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। लिंक के जरिए ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की शिकायत मिलने के बाद एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ऐसे मैसेजेज से सावधान रहने के लिए कहा है।
यह भी देखें :
BJP सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त…50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना ने कहा सरकार गठन में देरी अच्छी नहीं…