देश -विदेशसियासतस्लाइडर

BJP सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त…50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना ने कहा सरकार गठन में देरी अच्छी नहीं…

मुंबई। महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर फिलहाल सभी पार्टियों में मंथन जारी है। वहीं विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली बीजेपी सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है।

बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को बुक भी कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने स्टेडियम को 5 नवंबर के लिए बुक किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से इजाजत के बाद स्टेडियम शपथ ग्रहण के लिए बीजेपी को मिल सकेगा।



इससे पहले मुंबई पुलिस और अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम का मुआयना किया। इससे पहले महालक्ष्मी रेसकोर्स को शपथ ग्रहण के लिए चुना गया था, लेकिन मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के बाद जगह बदलने का फैसला किया गया।

महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी है। वहीं, महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस किसी भी मोर्चे पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।


WP-GROUP

बीजेपी ने यह साफ कर दिया है कि वह गृह और वित्त समेत कई महत्वपूर्ण मंत्रालय भी अपने पास ही रखेगी। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार शाम को कहा कि सरकार गठन में देरी अच्छी नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से वार्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की भाजपा से कोई बातचीत नहीं हुई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके पिता व सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सरकार के गठन पर अंतिम फैसला लेंगे।

यह भी देखें : 

आम से खास सभी लोग पहुंचे राजभवन…राज्य स्थापना दिवस और दीपावली की बधाई देने लगा तांता…देखें PHOTOS…

Back to top button
close