क्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजी

छत्तीसगढ़ : ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हो जाए सावधान… यहां कपड़ा मंगाने के चक्कर में महिला के खाते से पार हो गए लाखों रुपए…

रायपुर। ऑनलाइन कपड़ा मंगाने के चक्कर में महिला के खाते से 2 लाख 30 हजार रुपये पार हो गये। घटना की रिपोर्ट गंज थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा के पीछे स्टेशन रोड गंज रायपुर निवासी बेबी खुबचंदानी 24 वर्ष पति सत्यदीप खुबचंदानी ने 20 अक्टूबर को सेनइंडिया नाम की ऑनलाइन वेबसाइड से कपड़ा मंगायी थी।



नहीं मिलने पर सेनइंडिया के कस्टमर केयर पर फोन क्रमांक 810175766 पर फोन कर कपड़ा डिलीवरी के लिए पूछने पर मोबाइल फोन धारक ने मोबाइल फोन क्रमांक 06291 64035 से काल करके 27 अक्टूबर को एक लिंक भेजा और 22 रुपये का पेमेंट करने को कहा। 
WP-GROUP

प्रार्थियां द्वारा भेजे गए लिंक को खोलने पर एसबीआई बैंक खाता से लगातार दो बार में खाते से दो लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर हो जाने का मोबाईल फोन पर मेसेज आया। खुद के साथ धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : झांसा देकर शादीशुदा युवक करता रहा RAPE…शादी की बात करते ही देने लगा धमकी…अब…

Back to top button
close