क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : झांसा देकर शादीशुदा युवक करता रहा RAPE…शादी की बात करते ही देने लगा धमकी…अब…

धमतरी। मगरलोड थानाक्षेत्र में एक शादीशुदा युवक ने 22 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। उस युवक ने युवती को अपने हवस का शिकार तो बना लिया लेकिन जब शादी की बात आई तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। अनाचार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



आरोपी का नाम मोतीलाल साहू है। जो पिछले तीन -चार सालों से लड़की से दुष्कर्म कर रहा था। जब युवती ने इसका विरोध किया और परिवार एवं अन्य लोगों को दुष्कर्म की जानकारी देने की बात कही तो युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी मोतीलाल साहू के खिलाफ युवती ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
WP-GROUP

मगरलोड पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी मोतीलाल साहू के खिलाफ अपराध क्रमांक 300/19 दर्ज किया है आरोपी का मोतीलाल साहू गांव भैंसमुंडी नगर पंचायत मगरलोड का रहने वाला है। आरोपी युवक पर धारा 376, 506 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : असामाजिक तत्वों की करतूत…क्रॉसिंग पार कर रही इस ट्रेन में किया पथराव…एक को आई गंभीर चोट…

Back to top button
close