क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

ऑफिस में ज्यादा देर होने पर वह रूक जाती थी परिचित युवक के घर, बढ़ गई नजदीकियां तो युवक उतर आया ऐसी हरकत पर…

रायपुर। परिचित युवती को फोटो दिखाकर डराने-धमकाने और मारपीट करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ मुजगहन थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 24 वर्षीय प्रार्थीया निवासी ग्राम गाढाडीह उतई दुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी जान-पहचान आरोपी युवक संतोष पिता भगवान सिंह निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी, मकान नंबर 102 ग्राम खिलौरा से विगत 2-3 सालों से थी। कुछ काम होने पर वह आरोपी संतोष यादव से ही संपर्क करती थी। प्रार्थिया स्वयं भी जॉब करती है, ज्यादा लेट होने पर वह आरोपी संतोष यादव के घर आकर रूकती थी।

इस दौरान दोनों के बीच करीबी बढ़ गई थी। कुछ दिनों पूर्व ही प्रार्थीया को पता चला कि संतोष यादव का विवाह होने वाला है, इस पर प्रार्थीया अपनी फोटो और कुछ और सामान लेने आरोपी के घर गई थी। जहां आरोपी ने विवाद करते हुए प्रार्थीया की फोटो, वीडियो आदि इंटरनेट में अपलोड करने की धमकी देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

यह भी देखे – सुप्रीम कोर्ट की केंद्र सरकार को फटकार, संभाल नहीं सकते तो ढहा दो ताजमहल…जानें पूरी खबर

Back to top button
close