खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

पैरालंपिक में भारत के मरियप्पन थंगावेलु ने हाईजंप में जीता सिल्वर… शरद कुमार को मिला ब्रॉन्ज मेडल…

टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत के लिए मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर और और शरद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर फैंस को डबल खुशी का मौका दिया. दोनों ने हाई जंप के T63 इवेंट में मेडल हासिल किया.

थंगावेलु ने रियो पैरालिंपिक के बाद लगातार दूसरा मेडल हासिल किया. वहीं रियो मे ब्रॉन्ज जीतने वाले वरुण सिंह भाटी इस बार मेडल से चूक गए.

दोनों ने अपने पहले अटेंप्ट में ही 1.73 मीटर का सफल जंप किया. इसके बाद 1.77 मीटर के जंप को भी पहले ही अटेंप्ट में क्लियर कर लिया. भारत के शरद कुमार शुरुआत से लीड में थे. हालांकि वह 1.83 मीटर पर सफल जंप नहीं कर पाए. इसके बाद रेस में केवल मरियप्पन और अमेरिका के ग्रीव सैम ही थे. दोनों ने 1.86 का मार्क पर सफल जंप किया.

इसके बाद मरियप्पन तीन अटेंप्ट में भी 1.86 मीटर का जंप क्लियर नहीं कर पाए. वहीं दूसरी ओर अमेरिका के ग्रीव ने तीसरे अटेंप्ट सफल जंप के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Back to top button
close