देश -विदेशयूथस्लाइडर

रेलवे में निकले 2 हजार 500 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक…10वीं पास जल्द करें अप्लाई…

नई दिल्‍ली। रेलवे में निकले 2,590 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। इच्छुक लोग 31 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Railway, RRB) एक्ट अप्रेंटिस के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां करेगा। इन पदों पर 10वीं और आईटीआई पास आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों का चयन 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।



RRB, Railway Recruitment से जुड़ी हर जानकारी नीचे दी गई है…

कुल पदों की संख्या
2,590 पद

योग्यता
10वीं और ITI पास लोग आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा
उम्मीदवारों का चयन 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। मे

न्यूनतम स्टाइपेंड
6960 रुपये

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
WP-GROUP

ऐसे करें अप्लाई
योग्य उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के आखिर में दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म भरकर संबंधित डिवीजन को भेजना होगा। सभी डिवीजन के पते नीचे दिए गए हैं।
अलीपुरद्वार डिविजन के लिए : डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ डिविजनल रेलवे मैनेजर (पी), पीओ अलीपुरद्वार जंक्शन, डिस्ट्रिक्ल अलीपुरद्वार, वेस्ट बंगाल-736123
रांगिया डिविजन के लिए : डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ डिविजनल रेलवे मैनेजर (पी), पोओ रांगिया, डिस्ट्रिक्ट कामरौ (असम)-781354
लुमडिंग डिविजन के लिए : डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ डिविजनल रेलवे मैनेजर (पी), पीओ लुमडिंग-782447 डिस्ट्रिक्ट होजाइ असम
टिंसुखिया डिविजन के लिए : डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ डिविजनल रेलवे मैनेजर (पी), टिंसुखिय, एनएफ रेलवे, टिंसुखिया-786125
न्यूबोंगाइगांव वर्कशॉप और ईडब्ल्यूएस/बीएनजीएन डिविजन के लिए : असिस्टेंट पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ चीफ वर्कशॉप मैनेजर/ एनएफ रेलवे कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप/न्यूबोंगाइगांव-783381
डिब्रूगढ़ वर्कशॉप के लिए : सीनियर पर्सनेल ऑफिसर, एनएफ रेलवे वर्कशॉप, डिब्रूगढ़-786001

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी देखें : 

हरियाणा चुनाव RESULT: ‘वोट से ज्यादा तो TikTok पर लाइक’…सोशल मीडिया पर ऐसा रहा चुनाव का रिएक्शन…

Back to top button
close