
जगदलपुर। जटिल संरचना से युक्त किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन में अक्सर पत्थर टूट कर गिरने की घटनाएं होती रहती हैं और जाते-जाते हुए मौसम के बदलाव से आंध्र के अरकू सेक्शन में स्थित केके रेललाईन के बोर्रागुहालू और चिमड़ीपल्ली स्टेशनों के बीच अनंतगिरी घाट से होकर जाने वाली रेल लाईन में पहाड़ से चट्टानों के टूटकर गिरने से रेल आवागमन अभी बाधित हो गया है। इसके कारण किरंदुल-विशाखापट्नम पैसेंजर ट्रेन को अरकू में ही रोक दिया गया।
दो दिन पूर्व जगदलपुर से 220 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश स्थित इन स्टेशनों के बीच जिस स्थान पर यह घटना हुई और बड़ी चट्टान गिरी वह सुरंग रेलपथ के मुहाने पर स्थित है। यहां पर हुई भारी वर्षा के कारण चट्टानों के साथ ही पहाड़ से बड़ी मात्रा में मिट्टी भी बहकर पटरी पर जमा हो गई है जिसके कारण भी ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। चट्टानों के गिरने से ओवरहेड इलेक्ट्रिक सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा है और ओएचई ब्रेक डाउन हो गया है।
इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार अरक्कु स्टेशन से जब यह घटना घटित हुई उस समय चार घंटा पहले ही विशाखापट्नम- किरंदुल पैसेंजर ट्रेन यहां से सकुशल चली गई थी।
इसके बाद ही यह घटना घटित हुई है। यह क्षेत्र घने जंगलों और पहाड़ी तथा खाई से घिरा हुआ है। इसलिए यहां सुधार कार्य करने में थोड़ा समय लगता है। इसके बाद भी रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मरम्मत कार्य में संलग्र है।
यह भी देखें :
दीपावली के लिए कर लें धन की व्यवस्था…चार दिनों के लिए बंद रहेंगे सभी बैंक…