
साथ निभाना साथिया फेम इरा सोनी के बोल्ड मेकओवर ने लोगों को चौंका दिया है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। लोग उनके बदले हुए लुक्स को देखकर हैरान हैं। खुद इरा के दोस्तों ने उनसे ब्रेस्ट इंप्लांट्स का सवाल कर डाला।
स्पॉटबॉय से बातचीत में इरा ने बताया, ‘मुझे लगता है अभी सीजन का फ्लेवर ही बोल्ड है। हालांकि सभी लोग मेरे बदले हुए इमेज से चौंक गए हैं। जहां कुछ लोग इन तस्वीरों को प्यार दे रहे हैं और इनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गंदे और अश्लील कमेंट्स भेज रहे हैं।
लेकिन मुझे लगता है सोशल मीडिया पर मौजूद रहने के लिए यह भुगतान करना पड़ता है। ‘ इरा ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स से मिले कुछ रिएक्शंस भी शेयर किए। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त उनकी बोल्ड इमेज देखकर हैरान रह गए थे।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे बचपन के दोस्त ने एक फनी सवाल पूछा कि क्या मैंने ब्रेस्ट इंप्लांट करवाया है। मैंने उसे बताया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कराया है लेकिन उसने ऐसा क्यों पूछा। तो इसपर मेरे दोस्त ने कहा कि तुम अब और बेहतर शेप में नजर आ रही हो।’
उन्होंने आगे कहा ‘मैं जब चबी थी तो लोग मुझे मोटी कहते थे। अब जब मैं फिट हो गई हूं तो उन्हें लगता है कि मैंने बहुत मेहनत से यह किया है।’
इरा ने आगे बताया, ‘मेकओवर बस बैठने से या सर्जिकल प्रोसिजर से नहीं हासिल हो सकता। इसमें बहुत मेहनत लगती है। मेरे केस में अगर मैं शाम 7 बजे कुछ खाती हूं तो मेरे चेहरे में आलू की तरह सूजन आ जाती है।’
”सही डायट और जिम करना मेरे लिए बहुत जरूरी है। अगर मुझे कभी स्किन की परेशानी होती है तो मैं मां के दिए हुए घरेलू नुस्खे आजमाती हूं। अगर किसी को लगता है कि मैं सेल्फ ओब्सेस्ड हूं तो मैं हूं। मुझे लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। टीवी एक्टर हूं इसका मतलब यह नहीं कि मैं सेक्सी नहीं नजर आ सकती।”
इरा ने साथ निभाना साथिया में अहम की एक्स-गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था। हालांकि उनका यह किरदार कुछ ही समय के लिए था। लेकिन कम रोल कर ही उन्होंने अपने कैरेक्टर को यादगार बना दिया था। इरा ने कुमकुम और देश की बेटी नंदिनी में भी काम किया है।
यह भी देखें :
होटल में चल रहा था SEX रैकेट…1 घंटे के लिए जाते थे 500 रुपए…ऐसे हुआ खुलासा…