
रायपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में जीत को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व की जीत निरूपित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के कार्यों की उपलब्धियों को जनसमर्थन मिला है।
उन्होंने इस जीत के लिए चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार किया है। कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं को इस जीत का श्रेय देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि विशेष रूप से बस्तर लोकसभा सदस्य दीपक बैज, बस्तर के मंत्री कवासी लखमा और सभी मंत्रियों और सभी विधायकों के साथ-साथ बस्तर के सभी विधायकों ने चित्रकोट जीत के शिल्पकार की भूमिका निभाई।
यह भी देखें :