
लंबे समय से तुमगांव (महासमुंद) में जिस्मफरोशी के कारोबार पर पुलिस लगाम लगाने में असफल रही है। मंगलवार दोपहर पुलिस ने यहां दबिश देकर एक महिला दलाल सहित आठ महिलाओं को गिरफ्तार कर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मंगलवार दोपहर 40 वर्षीया महिला दलाल के यहां छापा मारा जहां से कोलकाता बिलासपुर तिल्दा क्षेत्र की 7 महिलाएं पकड़ी गई। इन पर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी महिला दलाल को कई बार पुलिस ने गिरफ्त में लिया है इससे पहले पास्को एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है बावजूद जिस्मफरोशी का यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के अनुसार यहां लंबे समय से जिस्मफरोशी के कारोबार की खबर मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। (एजेंसी)
यह भी देखें :