Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज…अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली पर मुहर सहित इन विषयों पर निर्णय लिए जा सकते हैं…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज शाम 7 बजे उनके सिविल लाईन स्थित निवास में राज्य मंत्रीपरिषद की बैठक होने जा रही है। इस बैठक नगरीय निकाय चुनाव में महापौर एवं अध्यक्ष पद के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की अनुशंसा पर मुहर लगाने के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा एवं निर्णय लिए जा सकते हैं।

राज्य में नगरीय निकाय चुनाव में महापौर एवं अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मंत्रिपरिषद की उपसमिति ने अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने के साथ मतदान बैलेट पेपर से कराए जाने की अनुशंसा की है।



आज होने वाली मंत्रीपरिषद की बैठक में इस अनुशंसा पर चर्चा कर मुहर लगाई जा सकती है। साथ ही इस पर अध्यादेश लाने के संबंध में विचार किया जाएगा। बैठक में नई उद्योग नीति को 1 नवंबर से लागू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है।

इसके अलावा प्रदेश में इन दिनों हो रही बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान की भी समीक्षा की जा सकती है। नवंबर माह से सरकार हर साल किसानों से धान की खरीदी करती है। इस बैठक में इस विषय पर भी चर्चा कर निर्णय लिया जा सकता है।
WP-GROUP

ज्ञात हो कि राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा मनाए जाने वाला राज्योत्सव 1 नवंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित किया है।

इस बैठक में राज्योत्सव की तैयारियों के साथ श्रीमती गांधी के आगमन से लेकर उनके रवानी तक के कार्यक्रमों पर चर्चा कर मंत्रियों को इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

यह भी देखें : 

मौसम अलर्ट: भारी बारिश की चेतावनी…येलो अलर्ट जारी…इन इलाकों में होगी झमाझम…

Back to top button
close