
रायपुर। केंद्र में पदस्थ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार द्वारा देश में गलत नीतियों को लागू करने के कारण आर्थिक मंदी के हालात बनने पर देश के सभी निजी क्षेत्र के सेक्टरों में छाई मंदी के खिलाफ आज कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर फायरबिग्रेड चौक स्थित राजीव गांधी प्रतिमा के पास बैठकर एक दिवसीय धरना दिया।
धरने में रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जूनेजा महापौर प्रमोद दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य श्रीमती करूणा शुक्ला, वरिष्ठ नेता इंदरचंद धाड़ीवाल सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आर्थिक मंदी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। ज्ञातव्य है कि नगरीय निकाय चुनाव के परिप्रेक्ष्य में उक्त धरने को राजनीतिक क्षेत्र में अहम माना जा रहा है।
आज हुए एक दिवसीय धरना में जिला मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों एवं विकासखंड मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सेदारी कर / मोर्चाबंदी कर केंद्र सरकार आर्थिक नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
फायर बिग्रेड चौक पर धरना देते कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन में गलत आर्थिक नीतियों के चलते व्यापारियों और किसानों को प्रभावित मानते हुए केंद्र सरकार के निर्णयों को जनविरोधी बताया।
यह भी देखें :