ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

7 साल का बच्चा YouTube से बना अरबपति…फोर्ब्स की लिस्ट में नंबर 1…

अपने सपने को पूरा करने के लिए जीवन में हर शख्स कड़ी मेहनत करता है और पैसे कमाता है। हालांकि सबकी किस्मत ऐसी नहीं होती कि वो करोड़पित बन जाए लेकिन फोर्ब्स की सूची के मुताबिक एक ऐसा बच्चा है जो महज सात साल की उम्र में ही अपनी मेहनत से अरबपति बन चुका है।

7 साल का बच्चा YouTube से बना अरबपति, फोर्ब्स की लिस्ट में नंबर 1

अब आप सोच रहे होंगे कि महज सात साल का कोई बच्चा ऐसा कौन सा काम कर सकता है जो अपनी मेहनत के बलबूते वो अरबपति बन जाए तो हम आज आपको बताएंगे एक ऐसे ही बच्चे के बारे में जो महज 7 साल की उम्र में खिलौनों का रिव्यू कर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे कमा चुका है।



दरअसल फोर्ब्स की यूट्यूब से पैसा कमाने वालों की लिस्ट में इस बार पहला स्थान रॉयन नाम के बच्चे को खिलौना रिव्यू (टॉय) करने वाले यूट्यूब चैनल को मिला है। इस यूट्यूब चैनल ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की है। इस बच्चे ने खिलौनों का रिव्यू कर इस साल अरबों रुपये कमाए हैं।

7 साल का बच्चा YouTube से बना अरबपति, फोर्ब्स की लिस्ट में नंबर 1

रॉयन टॉयज रिव्यू यूट्यूब चैनल के होस्ट 7 साल के रॉयन ही हैं जो दुनिया में आने वाले हर खिलौने का बच्चों और उनके माता-पिता के लिए रिव्यू करते हैं। बीते साल यह यूट्यूब चैनल फोर्ब्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर था जो इस साल पहले नंबर पर पहुंच गया है।
WP-GROUP

रॉयन यह यूट्यूब चैनल अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनकी देखरेख में चलाता है जिसने एक जून 2017 से 1 जून 2018 के बीच करीब 22 मिलियन डॉलर कमाए हैं।

यह भी देखें : 

इस महिला को थी SEX की लत…बॉयफ्रेंड के बेटे संग 15 महीने तक रखा रिश्ता…अरेस्ट…

Back to top button
close