Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: जीरमकांड में शामिल नक्सलियों की तस्वीर आई सामने…पूरे बस्तर क्षेत्र में लगाए जा रहे है पोस्टर…फोटो को सावर्जनिक करते हुए रखा ईनाम…

दंतेवाड़ा। जीरम कांड में शामिल नक्सलियों की तस्वीरे जारी हो गई हैं। एनआईए ने उनकी फोटो को सावार्जनिक करते हुए इनाम रखा हैं। बताया गया है कि ये उन नक्सलियों के तस्वीरे है जो जीरम कांड में शामिल थे। पूरे बस्तर क्षेत्र के कोने-कोने में नक्सलियों के पोस्टर लगाए जा रहें हैं।



गौरतलब है कि जीरम कांड के दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता मारे गए थे। जिसके बाद से लगातार जांच की मांग करने का साथ-साथ अपराधियों के चेहरे उजागर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।


WP-GROUP

समय-समय पर जीरम कांड को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने होते रहते हैं। लेकिन आज जिस प्रकार से एनआईए के आदेश पर पूरे बस्तर में नक्सलियों की तस्वीर सार्वजिनक किया जा रहा है उसे नक्सलियों में जरूर खलबली मच जाएगी और उनके गिरफ्तारी के बाद कई अहम सुराग मिलेंगे।

यह भी देखें : 

संस्कृति मंत्री ने हिन्दी साहित्य और गांधीवाद पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया शुभारंभ…अमरजीत भगत ने कहा महात्मा गांधी के विचार हमारे जीवन के संस्कार…अहिंसा परमो धर्म का दिया उपदेश…

Back to top button
close