देश -विदेशसियासतस्लाइडर

कौन है PM से मिलने वाला ये कपल गहने बेचकर जवानों के लिए किया अनोखा काम…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूणे के रहने वाले श्री-श्रीमती Chithade ने मुलाकात की। इस कपल ने मिलकर सियाचिन के अस्पताल में एक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किया है, जिसका फायदा सियाचिन पर तैनात जवानों का फायदा मिल रहा है। आइए जानते हैैं उनके बारे में

इन दोनों जोड़ों ने लगभग 18 महीने पहले सियाचिन में 21000 फीट की ऊंचाई पर तैनात किए गए सेना के जवानों के लिए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के मिशन पर निकले थे। इस मिशन को पती-पत्नी से 4 अक्टूबर को पूरा कर लिया है।



बता दें, इस मिशन का पूरा करने के लिए श्रीमती चिट्ठे ने अपने गहने बेच दिए थे, जिससे उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिले थे, लेकिन देखते ही देखते लोगों के समर्थन मिलने लगे और मिशन के लिए 2 करोड़ रुपये जमा हो गए।


WP-GROUP

जैसे ही ये जानकारी सरकार को मिली तो पीएम मोदी ने दिल्ली के पीएमओ ऑफिस में दोनों को बुलाया था, लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण मुलाकात नहीं हो पाई थी।लेकिन बाद में पीएम मोदी ने फिर से इस जोड़े को बीकेसी मुंबई बुलाया। जहां उनसे 10 मिनट मुलाकात की और उनके काम की सराहना की।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ : राजधानी में तेज रफ्तार का कहर… डीडी नगर थाने के सामने ट्रक ने लिया स्कूटी सवार महिला को चपेट में…मौके पर ही मौत…

Back to top button
close