
रायपुर। राजधानी रायपुर में बीती रात हुई बारिश ने त्योहारी तैयारियों पर अल्प विराम लगा दिया है। दीपावली की तैयारी में जुटे आमजन भी बेमौसम की बारिश से कुछ समय के लिए परेशान हो गए हैं।
हालांकि सुबह 8 बजे तक आसमान साफ होने लगा था और इसके बाद हल्की धूप भी निकली, लेकिन बावजूद इसके अभी भी बेमौसम की बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से 18 अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो चुकी है।
इस वर्ष मानसून करीब एक सप्ताह की देरी से विदा हुआ है, लेकिन इसके बाद भी पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में हाल ही में बने एक चक्रवात से प्रदेश में अच्छी मात्रा में नमीयुक्त हवा पहुंच गई थी। इसके चलते राजधानी रायपुर में भी हल्की बारिश रिकार्ड की गई थी।
वर्तमान में भी कुछ इसी तरह के कारणों के चलते बीती रात राजधानी में हल्की बारिश रिकार्ड की गई है। हालांकि अब बारिश का सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन लौटते हुए मानसून से अक्सर इस तरह बेमौसम बारिश हो जाती है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के तोकापाल, ओडगी, प्रतापपुर, तखतपुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर, पिथौरा, छुरा, बरमकेला, कुसमी, बलौदा, धरमजयगढ़, कोण्डागांव, सोनहत, लोहण्डीगुड़ा, सिमगा, सीतापुर, जदगलपुर, पेण्ड्रा, मगरलोड सहित कुछ अन्य जगहों पर हल्की बारिश रिकार्ड की गई है।
आसमान में छाए हल्के बादल तथा बारिश के बाद वातावरण में व्याप्त नमी के असर से प्रदेश में आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक बार फिर से कहीं-कहीं पर हल्की बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे के आसार बना हुआ है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : अगले 48 घंटों के दौरान इन सात जिलों में हो सकती है जमकर बारिश…