छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : अगले 48 घंटों के दौरान इन सात जिलों में हो सकती है जमकर बारिश…

रायपुर। प्रदेश के सात जिलों कांकेर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में अगले 48 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग रायपुर के वैज्ञानिकों ने इस संबंध में आज चेतावनी जारी की है। प्रदेश से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदायी हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में अभी भी कहीं-कहीं बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है, वहीं अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के सात जिलों कांकेर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
यह भी देखें :