ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

जब नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने लगे शाहरुख-आमिर…तो कुछ ऐसा था PM का रिएक्शन…देखें PHOTOS…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के खास मौके पर शनिवार को कला और सिने हस्तियों के साथ मुलाकात की। इस कार्यक्रम का आयोजन पीएम आवास पर ही किया गया, जिसमें शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, एकता कपूर, राजकुमार हिरानी, बोनी कपूर, इम्तियाज अली, अनुराग बसु, सोनम कपूर समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस दौरान एक शानदार नजारा तब देखने को मिला जब आमिर और शाहरुख पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

PM Modi With Stars

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से आमिर और शाहरुख के अलावा दूसरे स्टार्स के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा- ‘हमारा फिल्म और मनोरंजन उद्योग विविध और जीवंत है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका व्यापक प्रभाव है। हमारी फिल्में, संगीत और नृत्य लोगों और समाज को जोड़ने का बहुत अच्छा तरीका है।



इसके अलावा शाहरुख ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनके साथ पीएम मोदी और आमिर हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

Shah Rukh khan, PM Modi, Aamir Khan

इसके कैप्शन में शाहरुख ने लिखा है- ‘धन्यवाद नरेंद्र मोदी हमें होस्ट करने के लिए और चेंज विदिन के मंच से एक ओपन डिस्कशन के लिए जिसके सहारे इस पर भी चर्चा हुई कि कैसे आर्टिस्ट्स महात्मा गांधी के मेसेज को दुनिया में फैलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ सिनेमा का आयडिया भी बेहतरीन है।’



कार्यक्रम में आमिर खान ने अपनी बात रखते हुए कहा- ‘महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिशों की मैं सराहना करता हूं। चूंकि हम सिनेमा का हिस्सा हैं और क्रिएटिव माने जाते हैं, ऐसे में हम काफी कुछ कर सकते हैं। मैं मोदी जी को भरोसा दिलाता हूं कि हम इस दिशा में जरूर कुछ करने का प्रयास करेंगे।’

शाहरुख खान और आमिर खान
WP-GROUP

फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा- ‘पहली बार ऐसा लगा कि हमारी इंडस्ट्री को हमसे ज्यादा कोई जानता है, हमारी पॉवर को कोई जानता है और हमें प्रेरित कर रहा है कि हम आगे बढ़कर देश, समाज, इंडस्ट्री और खुद के लिए कुछ कर सकते हैं।’

PM Modi With Stars

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग बसु ने पीएम मोदी से मुलाकात को एक पॉजिटिव मुलाकात बताया है। उन्होंने कहा- ‘फिल्म निर्माता के तौर पर हम हमेशा सोचते हैं कि आखिर हमारा किसी भी फिल्म को बनाने का उद्देश्य क्या है. ये सवाल हमें परेशान करता रहता है। लेकिन आज हमें एक रास्ता, एक उद्देश्य मिल गया।’

Pm Modi With Celebrities

कंगना रनौत भी पीएम मोदी की इस पहल की तारीफ करती नजर आईं। कंगना ने कहा कि पीएम मोदी ऐसे पहले पीएम हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को इस तरह से महत्व दिया हो।
इस खास मौके पर छोटे पर्दे के बड़े स्टार कपिल शर्मा भी पहुंचे। कपिल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

पीएम मोदी और कपिल शर्मा

कपिल ने फोटो के साथ ही कैप्शन लिखा है- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आप से मिल कर और आपके विचार सुन कर बहुत अच्छा लगा। आप के कुशल नेतृत्व में हमारा देश नयीं नयीं ऊँचाइयों को छूता रहे और आप ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना है! जय हिंद। ‘

यह भी देखें : 

एयरपोर्ट पर महिला ने की ऐसी अजीबोगरीब हरकत…सोशल मीडिया पर हो गई वायरल…

Back to top button
close