छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : फांसी पर झूल गया युवा इंजीनियर

जगदलपुर। आज वृदांवन कॉलोनी में एक युवा इंजीनियर विशाल सिंग 25 वर्ष ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह दरवाजा तोडऩे के बाद इसका पता चला। युवक सिविल इंजीनियर था व कांट्रेक्टर का काम करता था वह भैया-भाभी के साथ रहता था।



परिजनों के मुताबिक पिछले 2 दिनों से उनकी तबीयत खराब थी इस वजह से घर में ही था और बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया। लेकिन सुबह फांसी में लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद खुदकुशी के कारणों की जांच करने में जुट गयी है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

(अच्छी खबर) छत्तीसगढ़ : राज्य के सरकारी कर्मचारियों की खूब मनेगी दीवाली…क्योंकि जल्द ही मिलने वाला है….

Back to top button
close