
रायपुर। दीवाली को सिर्फ हफ्तेभर ही रह गए हैं। दीवाली को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल दिखाई देने लगी है। लोग भीड़ से बचने अब जल्द ही खरीददारी कर लेना चाहते हैं, क्योंकि जैसे-जैसे दीवाली नजदीक आते जाएगी वैसे-वैसे बाजार में भीड़ भी बढ़ती जाएगी।
वहीं दूसरी ओर राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की दीवाली भी खूब मनने वाली है, क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य सरकार के अधिकारियों-कर्मचारियों को माह अक्टूबर 2019 के वेतन का भुगतान दीपावली के पहले 24 और 25 अक्टूबर को किया जाएगा।
वित्त विभाग द्वारा कल यहां मंत्रालय से शासन के सभी विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागीय कमिश्नरों, जिला कलेक्टरों और अध्यक्ष राजस्व मंडल को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी देखें :