छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : शिक्षक ने विधवा से किया अनाचार… शिशु के जन्म के बाद अपनाने से ही कर दिया इंकार…फिर…

डौंडी। नगर के वार्ड क्रमांक 14 नयापारा स्थित प्राथमिक शाला के एक शिक्षक द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में काम करने वाली विधवा महिला से अनाचार करने तथा शिशु के जन्म के बाद उसके पिता होने के आरोपों से इंकार किया है।

इस शिक्षक के खिलाफ पूर्व में भी एक नाबालिग को गर्भवती करने तथा एक अन्य महिला से अनाचार की शिकायत सामने आ चुकी है। सूत्रों ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका के रूप में गांव की ही एक विधवा महिला काम करती है।



आरोपी शिक्षक का नाम गणेश गायकवाड़ बताया गया है जिसके ऊपर इतने गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जाता है कि 30 सितंबर को विधवा महिला ने एक शिशु को जन्म दिया। इसके बाद जब ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की तो पीडि़ता ने बच्चे के पिता के रूप में शिक्षक गणेश गायकवाड़ का नाम सार्वजनिक किया।

इसके पश्चात महिला बाल विकास समिति के जांच अधिकारी और ग्रामीणों के समक्ष गांव में ही एक बैठक हुई जिसमें सबूत के अभाव में आरोपी शिक्षक ने उक्त आरोपों का खंडन करते हुए अनाचार के आरोप से मुकर गया।
WP-GROUP

 इसी बीच यह भी पता चला कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ पूर्व में गांव की ही एक नाबालिग से अनाचार कर गर्भवती करने तथा एक अन्य महिला से अनाचार की शिकायत सामने आ चुकी है।

ऐसे में ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने तथा पीडि़त विधवा महिला के भरण-पोषण के खिलाफ अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ली है।

यह भी देखें :

मजदूर को धोखे से ले गया साउथ अफ्रीका…वहां बिना वेतन करा रहे थे काम…धरसींवा की फाउचुन कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज…

Back to top button
close