क्राइमछत्तीसगढ़

मजदूर को धोखे से ले गया साउथ अफ्रीका…वहां बिना वेतन करा रहे थे काम…धरसींवा की फाउचुन कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा क्षेत्र के कपसदा में संचालित फाउचुन मेटेलिक प्रा.लि. कंपनी द्वारा उत्तराखंड के एक व्यक्ति को साउथ अफ्रीका की कंपनी भेजकर वहांं बिना वेतन दिए उससे काम कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है।




धरसींवा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रेम सिंह डभारो मुलत: काशीपुरा जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड का रहने वाला है। प्रार्थी कपसदा धरसींवा में स्थित फाउचुन मेटेलिक प्रा.लि. में काम करता था। 
WP-GROUP

यहां काम करते हुए फाउचुन कंपनी के संचालक ने उसे साउथ अफ्रीका की कंपनी में काम करने के लिए भेजा था, जहां उससे बिना वेतन दिए काम करा रहे थे। इससे परेशान होकर प्रार्थी ने विदेश मंत्रालय में आवेदन दिया था, जिसकी जांच पर आज धरसींवा पुलिस ने फाउचुन कंपनी के संचालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

यह भी देखें : 

स्कूली बच्चों ने निकाली गांधी विचार पदयात्रा…शामिल हुए जनप्रतिनिधि…

Back to top button
close