Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: तालाब में नहाने जा रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला…निकाल ली आंख…हालत गंभीर…

कांकेर। नहाने के लिए तालाब की ओर जा रहे ग्रामीण पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। भालू ने ग्रामीण के चेहरे पर को बुरी तरह नोंच दिया और एक आंख निकाल ली। साथ ही दूसरी आंख व चेहरे पर भी चोटें आई है। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।



जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम तारसगांव निवासी रमेश शोरी उर्फ पप्पू शोरी 35 वर्ष अपने घर की बाड़ी की तरफ से खेत के पास बने तालाब में नहाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पास ही झाड़ियों में छिपे भालू ने उस पर अचानक ही हमला कर दिया। भालू ने युवक के सिर पर हमला कर चहरे व सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई।
WP-GROUP

युवक की चीख सुनकर ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालू को वहां से खदेड़ा, जिसके बाद घायल युवक को तत्काल संजीवनी 108 एक्सप्रेस से शासकीय कोमलदेव जिला अस्पताल लाया गया।

डॉक्टरी जांच में पता चला कि भालू के हमले से युवक की एक आंख खराब हो गई है और उसकी दूसरी आंख और सिर पर भी गंभीर चोटें आई है।

यह भी देखें : 

करवा चौथ आज…पहली बार व्रत करने वाली महिलाएं रखें ये सावधानियां…कुंवारी लड़कियां भी…

Back to top button
close