छत्तीसगढ़स्लाइडर

नॉन घोटाला : जांच का जिम्मा IG कल्लूरी को…बनी 12 सदस्यों की SIT कमेटी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला (नॉन घोटाला) का जिम्मा राज्य सरकार ने आईजी एसआरपी कल्लूरी को सौंपा है। साथ ही राज्य सरकार ने जांच के लिए 12 सदस्यों की कमेटी भी बनाई है। कमेटी को कहा गया है कि वो तीन महीने में रिपोर्ट पेश करे।


राज्य सरकार की ओर से गठित एसआईटी की टीम में एस.आर.पी.कल्लूरी पुलिस महानिरीक्षक, आई.कल्याण एलेसेला, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, मनोज कुमार खिलारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी,रायपुर, उनेजा खातून अंसारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर, विश्वास चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक, ई.ओ.डब्ल्यू. रायपुर सदस्य, अनिल बक्शी, उप पुलिस अधीक्षक, ई.ओ.डब्ल्यू. रायपुर सदस्य, एल.एस.कश्यप निरीक्षक, सी.आई.डी.रायपुर, बृजेश तिवारी, निरीक्षक, एसीबी,रायपुर, रमाकांत साहू, निरीक्षक, एसीबी,रायपुर, मोतीलाल पटेल, निरीक्षक, कांकेर, फरहान कुरैशी, निरीक्षक, ईओडब्ल्यू रायपुर और एन.एन. चतुर्वेदी, विधि विशेषज्ञ, सेवानिवृत्त उप संचालक सदस्य शामिल किए गए हैं।

यह भी देखें : सवर्ण वर्ग 10 प्रतिशत आरक्षण का बिल पेश…5 बजे से होगी बहस 

Back to top button
close