Breaking Newsसियासतस्लाइडर

ये कौन दे रहा है भाजपा कार्यकर्ताओं को चेतावनी, औकात में रहो, नहीं तो…

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक चेतावनी मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल विधानसभा क्षेत्र बवाना में पाइप लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल को भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया तो केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को जूते लगने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही औकात में रहने की भी नसीहत दी है। आरोप है कि जैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यक्रम में पहुंचे, भाजपा कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लिए वहां पहुंच गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने बवाना नरेला आने वाली मेट्रो को कैंसिल कर दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मेट्रो लाइन के लिए बजट नहीं दिया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए वह केजरीवाल का विरोध करने लगे। इसी दौरान अरविंद केजरीवाल मंच से भाषण दे रहे थे और सामने बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी नारेबाजी करते रहे. जब अरविंद केजरीवाल के मंच के सामने ही काले झंडे दिखाए गए तो उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को औकात में रहने की चेतावनी दे डाली. केजरीवाल ने विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, औकात में रहो, नहीं तो इतने जूते लगेंगे कि पहचान में नहीं आओगे।

यहाँ भी देखे – कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR करने पहुंचे भाजपाई

Back to top button
close