खेलकूददेश -विदेश

सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज उतरेंगे मैदान में…पूर्व खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जलवा…पांच देशों के रिटायर्ड क्रिकेटर लेंगे हिस्सा

रायपुर। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा के फैंस के लिए अच्छी खबर है। ये दोनों महान बल्लेबाज एक बार फिर मैदान पर दिखेंगे। सचिन और लारा उन पूर्व क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो अगले साल होने वाली रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज के दौरान खेलते नजर आएंगे।

वल्र्ड सीरीज टी- 20 टूर्नामेंट होगा, जिसमें पांच देशों के रिटायर्ड क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी अपने जलवे दिखाएंगे।



भारत में 2-16 फरवरी से चलने वाले इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग, ब्रेट ली, तिलकर दिलशान और जोंटी रोड्स सहित कई जाने-माने पूर्व क्रिकेटर उतरेंगे।

46 वर्षीय तेंदुलकर, टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल में विश्व के अग्रणी स्कोरर हैं, जिन्होंने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 34,000 से अधिक रन बनाए हैं. जिसमें उनके 100 शतक शामिल हैं।


WP-GROUP

बीसीसीआई ने हाल ही में इस टूर्नामेंट को भारत में करवाने की मंजूरी दे दी है. बीसीसीआई का मानना है कि इस टूर्नामेंट के जरिए भारत में टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता और बढ़ेगी।

यह भी देखें : 

हटाए गए राजस्व मंत्री के ओएसडी…प्रकाश चंद्र कोरी वापस हुए मार्कफेड में…

Back to top button
close