Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बड़ी खबर: अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा महौपार-अध्यक्ष का चुनाव…समिति ने सौंपी अपनी रिपोर्ट…

रायपुर। नगरीय-निकाय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद समिति में शामिल केबिनेट मंत्री शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर और रविन्द्र चौबे ने पत्रकरों को संबोधित करते हुए कहा कि समिति ने निर्णय लिया है कि अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही होगा नगरीय निकायों के चुनाव।



यानी पार्षद ही महापौर का चुनाव करेंगे। समिति अपनी अनुशंसा में यह भी कहा है कि महापौर और अध्यक्ष का चुनाव पार्षद मतपत्रों के जरिए करेंगे। 

WP-GROUP

यह भी देखें : 

कांग्रेस पार्षद से महापौर चुनने के पक्ष में…BJP करेगी विरोध…सरकार ने बनाई कमेटी…अनुशंसा के बाद होगा एक्ट में बदलाव…

Back to top button
close