Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
VIDEO: CBI मामले में पूर्व CM डॉ. रमन सिंह की प्रतिक्रिया…सीबीआई का नाम सुनकर भूपेश बघेल में खौफ…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीबीआई मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कह रहे हैं कि सीबीआई बिना छत्तीसगढ़ सरकार के अनुमति के छत्तीसगढ़ में नहीं घुस पाएगी।
इससे यह प्रतर्शित होता है कि मुख्यमंत्री अपने आप में सीबीआई से कितना डरे हुए हैं। उनके कार्रवाई के बाद अंदर ही अंदर उनमें कितना खौफ हैं। सीबीआई के नाम सुनकर रात और दिन में उन्हें सीबीआई का ही ख्याल आता है। इसलिए प्रदेश में घुसने से मना कर रहे हैं। निश्चित रूप से ये उनकी भावना और विचार को प्रगट करता है।
यह भी देखें : आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बाद अब छत्तीसगढ़ ने CBI की एंट्री पर लगाया बैन