वायरल

20 साल बड़ी पत्नी की ऐसी दबंगई, बहनों के साथ मिलकर किया पति का ये हाल

कोलकाता में एक शख्स की 20 साल बड़ी पत्नी की दबंगई की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। दरअसल ये पत्नी अपने पति पर शारीरिक अत्याचार करती थी। इतना ही नहीं पत्नी ने अपनी बहनों के साथ मिलकर बंदूक की नोक पर पति का कान तक काट लिया। फिलहाल, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पत्नी प्रताडि़त पति मोहम्मद तनवीर का कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी पत्नी मुमताज और उसकी बहनें फिलहाल फरार हैं। 20 साल के तनवीर ने दो साल पहले पड़ोस में रहने वाली मुमताज से शादी कर ली थी। वह उससे 20 साल बड़ी थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आने लगी थी।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक मुमताज कथित रूप से रोजाना तनवीर पर शारीरिक अत्याचार करती थी। तनवीर ने कई बार घर से भागने की कोशिश की लेकिन मुमताज हर बार उसे पकड़ कर घर ले आती थी। तनवीर ने आरोप लगाया कि घर से भागने की कोशिश के बाद उसे जबरन पकड़ कर वापिस लाया गया जहां मुमताज ने अपनी बहनों के साथ मिल कर उसकी जबरदस्त पिटाई की। आखिर में उन लोगों ने बंदूक की नोंक पर तनवीर के दोनों काट दिए। उन लोगों ने तनवीर को मरा समझ कर वहीं छोड़ दिया था और फरार हो गई थीं। बाद में पड़ोसियों और तनवीर के घरवालों ने उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया था।
फिलहाल तनवीर का इलाज चल रहा है।

यह भी देखे – सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 को, रखें खास सावधानी

Back to top button
close