
रायपुर। बैंक के गिरवी रखे भूमि को बेचकर धोखाधड़ी किए जाने की रिपोर्ट गोल बाजार थाने में दर्ज की गई है।प्रबंधक एसबीआई बैक शाखा मोतीबाग रायपुर सुशील कुमार चौरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एसबीआई बैंक शाखा गोल बाजार में विकास शर्मा निवासी 203 गोलछा अपार्टमेंट मारूति रेसीडेंस अमलीडीह न्यू राजेंद्र नगर निवासी ने एसबीआई बैंक से आर्गोनिक एग्रो मार्केटिंग के नाम पर बैंक से अपनी जमीन गिरवी रखकर पांच लाख रुपये का लोन लिया व लोन की रकम का किश्त नहीं पटाकर उक्त भूमि को लोन पटाए बिना ही बंधक दिनांक 19 अक्टूबर 2010 को राजेश कुमार को बेच दिया।
घटना की रिपोर्ट पर न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध किए जाने के तथ्य रिपोर्ट दर्ज कर अन्वेषण करने उपरांत अंतिम रिपोर्ट क्षेत्राधिकार के न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। जमीन की अन्य व्यक्ति को बिक्री कर धोखधडी किए हैं।
यह भी देखें :