अन्यछत्तीसगढ़

रायपुर: बैंक में गिरवी जमीन को बेचकर किया धोखाधड़ी…मामला दर्ज…

रायपुर। बैंक के गिरवी रखे भूमि को बेचकर धोखाधड़ी किए जाने की रिपोर्ट गोल बाजार थाने में दर्ज की गई है।प्रबंधक एसबीआई बैक शाखा मोतीबाग रायपुर सुशील कुमार चौरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एसबीआई बैंक शाखा गोल बाजार में विकास शर्मा निवासी 203 गोलछा अपार्टमेंट मारूति रेसीडेंस अमलीडीह न्यू राजेंद्र नगर निवासी ने एसबीआई बैंक से आर्गोनिक एग्रो मार्केटिंग के नाम पर बैंक से अपनी जमीन गिरवी रखकर पांच लाख रुपये का लोन लिया व लोन की रकम का किश्त नहीं पटाकर उक्त भूमि को लोन पटाए बिना ही बंधक दिनांक 19 अक्टूबर 2010 को राजेश कुमार को बेच दिया।





WP-GROUP

घटना की रिपोर्ट पर न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध किए जाने के तथ्य रिपोर्ट दर्ज कर अन्वेषण करने उपरांत अंतिम रिपोर्ट क्षेत्राधिकार के न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। जमीन की अन्य व्यक्ति को बिक्री कर धोखधडी किए हैं।

यह भी देखें : 

रायपुर : अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत….

Back to top button
close