छत्तीसगढ़

रायपुर : अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत….

रायपुर। अलग-अलग थानाक्षेत्र में रोड एक्सीडेंट में दो लोगों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाने पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध कायम दर्ज किया गया है।

च्च्मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर मोड़ के पास भनपुरी में 12 अक्टूबर को पैदल जा रहे अज्ञात व्यक्ति उम्र 60 वर्ष को तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 4662 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो था, इलाज के दौरान उसकी अम्बेडकर अस्पताल में मौत हो गई।



इसी तरह टिकरापारा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है कि मेनरोड देवपुरी निवासी चुकनेश्वर साहू 29 वर्ष पिता मंशाराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 अक्टूबर को तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक जीजे 36टी3838 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टीवीएस वीगो को जोरदार टक्कर मार दिया।


WP-GROUP

जिसके चलते व्ही.विवेक 28वर्ष पिता स्वर्गीय सी.वेंकटेश्वर निवासी हर्ष टावर देवपुरी की मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

यह भी देखें : 

रायपुर : आलमारी का लॉकर तोडक़र सोने-चांदी के जेवर व नगद चोरी…

Back to top button
close