छत्तीसगढ़स्लाइडर

पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की मिली मंजूरी…बीएसएफ के जवान कई बार सीमा पर देख चुके है ड्रोन को उड़ते हुए…

रायपुर। पाकिस्तान से सटी सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा बलों को पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की मंजूरी मिल गई है। अगर अब सीमा पर पाकिस्तान का ड्रोन 1000 फुट की ऊंचाई पर उड़ता दिखता है, तो भारतीय सुरक्षा बल उसको मार गिरा सकेंगे।



हाल ही में पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकी संगठनों के ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों को सीमा पर पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराने की मंजूरी मिली है.जम्मू-कश्मीर और पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमा पर भारतीय सेना और बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान तैनात हैं।


WP-GROUP

बीएसएफ के जवान कई बार सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को उड़ते देख चुके हैं। कई बार पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ भी कर जाते हैं और कई बार चौकसी देख वापस भी चले जाते हैं।

बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर से लगती सरहद पार करने की कोशिशें लगातार असफल रहने के बाद पाकिस्तान पंजाब के रास्ते हथियारों की आपूर्ति कर रहा है.गौरतलब है कि पंजाब के फिरोजपुर में पिछले कुछ दिनों में कई ड्रोन उड़ते देखे गए। भारतीय सीमा क्षेत्र में इसी सप्ताह दो ड्रोन देखे जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी थी। इसके साथ ही बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया था।

यह भी देखें : 

एयर इंडिया के 120 पायलटों ने नौकरी से दिया त्याग पत्र…सैलरी नहीं बढ़ाने से थे नाराज…

Back to top button
close