छत्तीसगढ़स्लाइडर

एयर इंडिया के 120 पायलटों ने नौकरी से दिया त्याग पत्र…सैलरी नहीं बढ़ाने से थे नाराज…

रायपुर। एयर इंडिया के पायलट अपनी सैलरी और प्रमोशन से बेहद नाराज चल रहे हैं। इसके चलते करीब 120 पायलटों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। एयरबस -320 के करीब 120 पायलटों ने सैलरी बढ़ाने और प्रमोशन करने की मांग रखी थी, लेकिन एयर इंडिया के मैनेजमेंट ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया।



इसके बाद एयर इंडिया के इन पायलटों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने एयर इंडिया से इस्तीफा देने वाले एक पायलट के हवाले से बताया कि एयर इंडिया मैनेजमेंट को हमारी शिकायतों को सुनना चाहिए।


WP-GROUP

हमारी सैलरी बढ़ाने और प्रमोशन करने की मांग लंबे समय से अटकी पड़ी है। साथ ही मैनेजमेंट हमको मजबूत भरोसा देने में भी असफल रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि हम लोगों को समय पर सैलरी भी नहीं मिल पा रही थी। लिहाजा हमने इस्तीफा दे दिया है।

यह भी देखें : 

फिर चली गोली…बीजेपी कार्यकर्ता की मौत…मृतक चलाता था परचून की दुकान…आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर…सांसद ने लगाया कांग्रेस पर आरोप…

Back to top button
close