ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

अभिनेता प्रकाश राज ने रविशंकर के बयान पर कसा तंज…तीन फिल्मों की 120 करोड़ की कमाई से स्वस्थ इकोनॉमी का पता चलता है..तो क्या अपने लीडर के साथ फिल्में बनाना शुरू करेंगे?

मुंबई । फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने भी रविशंकर के बयान पर तंज कसा है। प्रकाश राज ने ट्वीट किया, अगर तीन फिल्मों की 120 करोड़ की कमाई से स्वस्थ इकोनॉमी का पता चलता है। क्या अब आप लीड रोल में अपने लीडर के साथ फिल्में बनाना शुरू करेंगे ?



केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अर्थव्यस्था की खराब हालत पर फिल्मों की कमाई का उदाहरण दिया था। रविशंकर प्रसाद से जब अर्थव्यवस्था के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मैं अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री था।


WP-GROUP

इसलिए मेरा फिल्मों से थोड़ा ज्यादा लगाव है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, 2 अक्टूबर को तीन फिल्में रिलीज हुई थीं। उन्होंने 120 करोड़ का बिजनेस किया है। अब देश में इकोनॉमी धीमी है तभी तो इतना बिजनेस आ रहा है।

रविशंकर प्रसाद के इस बयान की कांग्रेस, सीपीएम ने निंदा की थी। अब फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने भी रविशंकर के बयान पर तंज कसा है। प्रकाश राज ने ट्वीट किया, अगर तीन फिल्मों की 120 करोड़ की कमाई से स्वस्थ इकोनॉमी का पता चलता है। क्या अब आप लीड रोल में अपने लीडर के साथ फिल्में बनाना शुरू करेंगे?

यह भी देखें : 

जपान में तूफान ने मचाई भयंकर तबाही…25 से अधिक लोगों की मौत…100 से ज्यादा लोग हुए घायल…प्रधानमंत्री ने संवेदना व्यक्त की…

 

Back to top button
close