देश -विदेशस्लाइडर

जपान में तूफान ने मचाई भयंकर तबाही…25 से अधिक लोगों की मौत…100 से ज्यादा लोग हुए घायल…प्रधानमंत्री ने संवेदना व्यक्त की…

नई दिल्ली। जापान में तूफान से तबाही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने कहा है कि वो इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और तबाही से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। पीएम ने कहा कि भारत इस मुश्किल घड़ी में जापान के साथ एकजुटता से खड़ा है।



जापान में भीषण तूफान हगिबीस ने शनिवार को दस्तक दी। जापान में इस तूफान ने भयंकर तबाही मचाई है और कई लोगों को अपने चपेट में ले चुका है। इस तूफान के चलते 25 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। साथ ही 100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।


WP-GROUP

वहीं इस तूफान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने कहा है कि वो इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और तबाही से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।

पीएम ने कहा कि भारत इस मुश्किल घड़ी में जापान के साथ एकजुटता से खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे सभी भारतीयों की तरफ से जापान में तूफान हगिबीस से हुए नुकसान के लिए संवेदना प्रकट करते हैं। पीएम ने कहा कि वे कामना करते हैं कि जापान इस संकट से जल्द बाहर आए।

यह भी देखें : 

मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी ने कहा…भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न ही कभी बनेगा…

Back to top button
close