छत्तीसगढ़स्लाइडर

अगवा इंजीनियर हुआ रिहा…नक्सलियों ने किया था तीन लोगों को अपहरण…

दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलियों ने अगवा किए इंजीनियर को रिहा कर दिया हैं। शुक्रवार को दो इंजीनियर समेत 3 लोगों को नक्सलियों ने अगवा करके रखा था। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया है कि तीनों लोग एक सुरक्षित इलाके में है, इन लोगों को अपहरण करने के पीछे कई मुद्दे थे।



उन्होने कहा कि उन्हे रिहा करवाने के लिए लिए ग्रामीणों के साथ-साथ मीडिया से भी कहा गया था कि वे इस मामले में सहायता करें। गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से दो इंजीनियर सहित तीन लोगों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था।


WP-GROUP

शुक्रवार शाम से माओवादियों ने तीनों को अपहरण कर अपने साथ ले गए थे। खबर यह भी थी कि तीनों को अरनपुर इलाके में रखा गया था। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

यह भी देखें : 

जिनपिंग के सामने PM मोदी का… ‘अन्ना लुक’, वेश्टी पहन पहुंचे…

Back to top button
close