देश -विदेशसियासतस्लाइडर

जिनपिंग के सामने PM मोदी का… ‘अन्ना लुक’, वेश्टी पहन पहुंचे…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अन्ना लुक यानि दक्षिण भारत की खास ड्रेस ‘वेश्टी’ में दिखाई दिए हैं। पीएम मोदी तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंचे हैं। वहां वे राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर रहे हैं।





WP-GROUP

दरअसल, भारत-चीन के बीच इस बार इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हो रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग कई अहम मसलों पर बात करेंगे। चीनी राष्ट्रपति का यह दौरा 48 घंटे का है।

यह भी देखें : 

24 अक्टूबर को होगी मतगणना…पूरा कार्य करेंगी महिला कर्मचारी…कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

Back to top button
close