क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : कंपनी में पार्टनर का फर्जी दस्तखत कर 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी…

रायपुर। पार्टनर का फर्जी हस्ताक्षर करके आरोपी ने आर.एस.ग्रुप एक फ र्म ई-ग्रेस इन्फ्रावेंचर्स से 18 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर दिया। घटना की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अवंती विहार निवासी किशोर विरानी 37 वर्ष पिता थावरचंद विरानी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि खुशीराम कुंदनानी के द्वारा आर.एस.ग्रुप के अंतर्गत विभिन्न फ र्मो एवं कंपनियो का संचालन किया जाता है इसमें प्रार्थी भी काम करता था तथा कुछ कंपनी/फ र्म में डायरेक्टर था।



खुशीराम कुंदनानी द्वारा लेनदेन में बेईमानी करने एवं हिसाब किताब न करने के कारण दिनांक 21-05-2016 को वह आरोपी से अलग कर अपना स्वतंत्र रियल इस्टेट का व्यवसाय जे.व्ही.रियल्टी के नाम से प्रारंभ किया है जिसके कारण आरोपी ईष्र्या ,रंजिश रख तंग व परेशान करने के लिये धमकाने लगा।

प्रार्थी द्वारा अपना हिसाब किताब करने के लिये कहने पर उसपे झूठे आरोप लगाने लगा। आरोपी ने 21 मई 2016 के पश्चात बेईमानी की नियत से उक्त ई-ग्रेस फ र्म के एक्सीस बैंक शाखा समता कालोनी, रायपुर स्थित खाते से अलग-अलग तारिख 14 जून,18 जून एवं 30 अगस्त को तीन बार में 18 लाख रुपये निकाल लिया।


WP-GROUP

आरोपी ने प्रार्थी का फर्जी हस्ताक्षर करके खुद के नाम से चेक बनाकर अपने खाते में जमा कर लिया। घटना की जानकारी होने पर उक्त चेकों की प्रतिलिपि बैंक से प्राप्त कर हस्तलिपि विशेषज्ञ डा. सुनंदा ढेगें से परीक्षण कराने पर उन्होने परीक्षण पश्चात् अपनी रिपोर्ट में व्यक्त किया है कि उपरोक्त चेक क्रमांक 040274, 040275 में आरोपी द्वारा मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये अपने खाते में जमा किया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 409,420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : जल्द हो जाएगी दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई…

Back to top button
close