देश -विदेशवायरल

कार के बोनट पर रोमांस करता दिखा न्यूड कपल…Google मैप से तस्वीरें वायरल…

ताइवान में गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरा से खींची गई तस्वीरों में पहाड़ों के बीच एक सूनसान सड़क पर एक कपल को आपात्तिजनक न्यूड अवस्था में देखा गया। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई हैं।

तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि ये कपल अपनी कार की बोनट पर रोमांस कर रहा है। इस फोटो में दोनों पूरी तरह से न्यूड हैं। इन तस्वीरों को सबसे पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने देखा।

कार के बोनट पर रोमांस करता दिखा न्यूड कपल, Google मैप से तस्वीरें वायरल

वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक इस तरह की तस्वीरें देखने के बाद उस सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि मैंने कुछ जानवरों को देखने के लिए गूगल पर एक नजर डाली, लेकिन मुझे यह दिख गया। उसने कहा कि ये हैरान करने वाला दृश्य था।

इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक उस यूजर ने यह भी कह दिया कि गूगल मैप अब तक का सबसे बड़ा आविष्कार है और यह भगवान से भी बड़ा है।




दरअसल, 2018 में भी गूगल पर ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं। तब गूगल ने न्यूडिटी पर नकेल कसने की बात की थी और इस पूरे सिस्टम में बदलाव की बात कही जा रही थी। लेकिन ऐसा मामला सामने आने के बाद इस पर फिर से बहस छिड़ गई है।

कार के बोनट पर रोमांस करता दिखा न्यूड कपल, Google मैप से तस्वीरें वायरल

हालांकि रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस मामले पर गूगल की तरफ से सफाई भी आई है। गूगल प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि अश्लील सामग्री प्रतिबंधित है। इसलिए इसे हटा दिया गया है।

कार के बोनट पर रोमांस करता दिखा न्यूड कपल, Google मैप से तस्वीरें वायरल

इसके बावजूद भी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। घटना से संबंधित ट्वीट और तस्वीरें हजारों लोग साझा भी कर चुके हैं।

2018 में एक महिला की उस तस्वीर पर बवाल मचा हुआ था जिसमें वह न्यूड दिखाई दे रही थी और अपना ब्रेस्ट दिखा रही थी। इसके बाद गूगल ने न्यूडिटी सेंसर की बात कही थी।
WP-GROUP

अब यह मामला फिर से चर्चा में आ गया है। यह भी बताया जा रहा है कि दुनिया के कई देशों में इस सुविधा का इस्तेमाल हो सकता है।

कार के बोनट पर रोमांस करता दिखा न्यूड कपल, Google मैप से तस्वीरें वायरल

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं। वे अपनी राय भी दे रहे हैं कि ऐसा होना चाहिए या नहीं होना चाहिए।

कार के बोनट पर रोमांस करता दिखा न्यूड कपल, Google मैप से तस्वीरें वायरल

क्या होता है गूगल स्ट्रीट कैमरा: गूगल स्ट्रीट कैमरा वह तकनीक है जो गूगल मैप्स और गूगल अर्थ में फीचर के तौर पर उपलब्ध है। 2007 में लॉन्च की गई इस तकनीक के माध्यम से कार, ट्राइसकिल, बोट, आदि से तस्वीरें कैप्चर हो जाती हैं।




गूगल स्ट्रीट कैमरे से दुनिया भर की तस्वीरें कैप्चर होती रहती हैं। कभी कभी इनमें जानकारीयुक्त तस्वीरें भी मिलती हैं तो कभी-कभी विवादित तस्वीरें भी सामने आ जाती हैं।

कार के बोनट पर रोमांस करता दिखा न्यूड कपल, Google मैप से तस्वीरें वायरल

इस तकनीक का उद्देश्य स्ट्रीट व्यू के माध्यम से अनजान लोगों के लिए सफर को आसान बनाना है। उदाहरण के लिए गूगल कार के ऊपर लगे ट्राइपॉड कैमरे से 360 डिग्री में सड़क की तस्वीरें खींचता है।

शुरूआती तौर पर 2007 में गूगल ने अमेरिका के कई शहरों में इसे लॉन्च किया था, इसके बाद पूरी दुनिया में इस तकनीक को सराहा गया था, हालांकि इस पर काफी चर्चाएं भी हो चुकी हैं।

कार के बोनट पर रोमांस करता दिखा न्यूड कपल, Google मैप से तस्वीरें वायरल
File Photo

जैसे 2015 में न्यूयॉर्क स्थित एक आलीशान बंगले में भूत से जुड़ी अफवाहों को हवा देते हुए गूगल कैमरों में कुछ तस्वीरें कैद हुई थीं, जिसमें बंगले की खिड़कियों पर भूतों के पंजे भी दिखाए गए थे।

यह भी देखें : 

आज का राशिफल: जानिए किन राशियों के लिए शुभ रहेगा रविवार…

Back to top button
close